Apni Personality Ko Develop Kaise Kare | पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तरीके

Apni Personality Ko Develop Kaise Kare – पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक ऐसी क्वालिटी है जो लोगों की लाइफ को और भी अच्छा बेहतर और पॉजिटिव बनाता है और लोगों की लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लाता है आज के टाइम में हर कोई अपनी पर्सनालिटी को डिवेलप करना चाहता है 

Apni Personality Ko Develop Kaise Kare

इसके बाद लोगों के मन में यह सवाल आता है की अपनी ( How To Develop Personality In Hindi ) पर्सनालिटी को डेवलप कैसे करें ?

Apni Personality Ko Develop Kaise Kare

अपनी पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए आपको कुछ बेहद आसान टिप्स ( Personality Development Tips In Hindi ) को फॉलो करना होगा जिससे आप आसानी से अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कर सकते हैं

क्योंकि पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंसान के बाहरी रूप को अच्छे से निखारता और सवार्ता है और साथ में इंसान के गुणों यानी इंसान की क्वालिटीज को और भी अच्छे से निखारता है

देखा जाए तो आज के टाइम में पर्सनैलिटी से ही लोगों की पहचान होती है क्योंकि पर्सनालिटी इंसान के रवैया से बर्ताव से स्वभाव से उसके गुणों से रूबरू करा देती है और आपके व्यक्तित्व के विकास में काफी मदद करता है इसीलिए हर कोई अपनी पर्सनालिटी को और भी डेवलप करना चाहता है

Personality Development Karne Ke Tarike | अपनी पर्सनालिटी कैसे बनाये ?

जिससे उनकी पर्सनालिटी अंदर से और बाहर से और भी बेहतर और भी अच्छी और पॉजिटिव बने | इससे लोगों पर आपका एक अच्छा इम्प्रेस्शन पड़ेगा

तो आइये जानते हैं अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कैसे करें और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के आसान तरीके जिससे आप अपनी अच्छी पर्सनालिटी बना सकते हैं

1. अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में लोगों के ड्रेसिंग सेंस को बहुत अहम माना जाता है, क्योंकि लोगो के ड्रेसिंग सेंस देखकर उनके बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है इसीलिए ड्रेसिंग सेंस का ध्यान रखना जरूरी है 

जैसे अगर आप किसी मीटिंग में जाते हैं या फिर आप किसी प्रोफेशनल ज्जगह जाते हैं उस टाइम आप बहुत ही अच्छे साफ-सुथरे प्रेस किए हुए फॉर्मल कपड़े पहने, और अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं तो उस टाइम पर आप पार्टी वियर कपड़े कैरी करें

ऐसे टाइम पर आप थोड़े लाउड कलर के या ब्राइट कपड़े भी कैरी कर सकते हैं पर ध्यान रहे ज्यादा चमकीले कपड़े ना पहने ऐसे कपड़े पहने जो दिखने में सोवर हो जिससे आपकी पर्सनालिटी और भी अच्छी दिखे

2. अपने कॉन्फिडेंस लेवल को इंप्रूव करें

अगर आप अच्छी पर्सनैलिटी चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है अपने कॉन्फिडेंस लेवल को और भी इंप्रूव करना ,अगर आप  बाहरी रूप से दिखने में अच्छे हैं और आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा है

पर अगर आप में कॉन्फिडेंस नहीं है तो आपके ड्रेसिंग सेंस अच्छे होने का उस वक्त कोई फायदा नहीं है इसलिए अपने कॉन्फिडेंस लेवल को इंप्रूव करना जरूरी है अगर आपको लगता है कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल  बिल्कुल कम है तो उस वक्त आप अपनी स्ट्रैंथ और वीकनेस को जानने की कोशिश करें

अगर आपको अपनी स्ट्रैंथ के बारे में पता होगा तो उसकी मदद से आप अपने अंदर कॉन्फिडेंस लेवल को इंप्रूव कर सकते हैं और आपकी जो भी वीकनेस है या आपको किसी चीज से डर लगता है तो उस डर को काबू करने की कोशिश करें

अपनी स्ट्रैंथ की मदद से अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाएं और फिर अपनी वीकनेस को या अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश करें इस तरह से आपका कॉन्फिडेंस लेवल इंप्रूव होगा इसके अलावा अपनी लाइफ के आसान कामों को सबसे पहले करें और कठिन कामों को सबसे बाद में करें

आसान काम पहले करने से आपके अंदर दूसरे काम करने का कॉन्फिडेंस अपने आप आने लगेगा और उसके बाद आप मुश्किल कामों के लिए भी एकदम तैयार रहेंगे, इस तरह से आप अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं और अपनी पर्सनैलिटी डिवेलप कर सकते हैं

3. सबके साथ अच्छा व्यवहार करें

अच्छा व्यवहार अच्छी पर्सनैलिटी का ही एक हिस्सा है जो आपको आपकी पर्सनालिटी को और भी निखारता है इसलिए इस चीज का ध्यान रखें कि आप दूसरों से या सबसे किस तरह से बातें करते हैं

Personality Development Karne Ke Tarike

इस बात का ध्यान रहे कि आपका बर्ताव सबके साथ एक समान होना चाहिए और सबके साथ आपकी बातें सम्मान पूर्वक होनी चाहिए आपके व्यवहार में किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं होना चाहिए इसके अलावा आप अपनी इस क्वालिटी से किसी के बीच हो रहे वाद विवाद को भी आसानी से सुलझा सकते हैं

आपको महसूस हो रहा है कि सामने वाला व्यक्ति गलत बर्ताव कर रहा है या कुछ ऐसा कह रहा है जो सही नहीं है तो उस वक्त आप अपने सामने वाले व्यक्ति पर गुस्सा ना करें और ना ही उस पर चीखें चिल्लाएं उस वक्त अपने सामने वाले व्यक्ति को प्यार से समझाएं 

अच्छे व्यवहार का एक गुण यह भी है की सब की बातों को सुने सब की बातों को वैल्यू दे और अगर आपको लगता है की बात सही नहीं है तब आप उस बात पर अपनी राय दें

या उस बात के लिए बोले पर बीच में किसी को ना रोके ना टोके क्योंकि ऐसा करने से आपका व्यवहार सामने वाले की नजरों में ठेस पहुंचाने वाला होगा

अपने अच्छे व्यवहार से आप दूसरों के दिलों में आसानी से अपने लिए जगह बना सकते हैं 

4. चेहरे पर हमेशा हल्की मुस्कुराहट रखें

मुस्कुराहट इंसान की वह क्वालिटी है जिसकी वजह से सब लोग आकर्षित होते हैं जैसे अगर आप किसी से मिलते हैं या कोई आपसे मिलता है उस वक्त आप एक दूसरे से हाय, हेलो करते हैं या फिर नमस्कार करते हैं

 उस दौरान अगर आपके चेहरे पर हल्की सी स्माइल है तो वह आपकी पर्सनैलिटी को और भी निखार रही है साथ ही सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए पॉजिटिव थिंकिंग होगी 

इसे भी पढ़ें – Ladki Ke Dil Me Pyar Kaise Jagaye | लड़की के दिल में प्यार जगाने के 10 तरीके
इसे भी पढ़ें – Ladki Ko Apni Taraf Kaise Khiche | लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कैसे करें

5. बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाएं

पर्सनैलिटी को डेवलप करने के लिए जरूरी है अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना क्योंकि एक अच्छी पर्सनालिटी के लिए सभी चीजें बहुत जरूरी है जैसे कि आप किस तरीके से बैठते हैं आप किस तरीके से चलते हैं

आपका सामने वाले को देखने का तरीका कैसा है आप किस तरीके से खड़े होते हैं या आपके हाथों के मूवमेंट कैसे होते हैं इसी तरह आपके बॉडी से जुड़ी सभी बातें अहम मानी जाती है

Apni Personality Kaise Banaye

बॉडी से जुड़ी सारी बातें पर्सनैलिटी को प्रभावित करती हैं इसीलिए आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें जैसे कि जब आप  दूसरों के सामने बैठे तो बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बैठे ,आपके बैठने के तरीके को देखकर कोई यह न सोचे कि आप घर में आराम से बैठे हैं

आप बात करते समय अपनी बातों को एक्सप्रेस करने के लिए आपने हाथों का थोड़ा बहुत इस्तेमाल कर सकते हैं पर हद से ज्यादा या बार बार हाथों का इस्तेमाल नहीं करना  है

आप चलते समय अपनी चाल पर काबू रखें चलते समय आराम से चले किसी तरह की जल्दबाजी ना दिखाएं और ना ही जल्दबाजी में किसी को धक्का दे ऐसा करने से दूसरों पर आपका बुरा इंप्रेशन पड़ेगा

जब आप खड़े हो तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका खड़े होने का तरीका एटीट्यूड वाला ना हो क्योंकि कई बार दूसरों के सामने स्टाइलिस्ट दिखने के चक्कर में अपने एटीट्यूड को आगे कर देते हैं जिससे सामने वाले इंसान पर बुरा इंप्रेशन पड़ता है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें

इसी तरह से आप कभी भी अपने हाथ में हाथ डालकर या अपनी पेंट की पॉकेट में हाथ डालकर ना खड़े हो ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके एटीट्यूड को लेकर कई सवाल पैदा होंगे

जब आप किसी से बात करें तो सामने सामने वाले की आंखों में आंखें डाल कर बात करें  और उस वक्त अपना सारा ध्यान सामने वाले की बातों को सुनने में रखें, इस बात का खास ध्यान रखें कि अपनी आंखों को ज्यादा इधर-उधर ना घुमाए और ना ही ज्यादा इधर-उधर देखें ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा कि आपका ध्यान उसकी बातों पर नहीं है

6. कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाएं

आपकी लैंग्वेज कैसी है आपका बात करने का तरीका कैसा है आप किस तरह से दूसरों से बात करते हैं, आप किस तरह के शब्दों का यूज करते हैं यह सब आपकी पर्सनालिटी को प्रभावित करते हैं

दूसरों से बात करते टाइम आपकी लैंग्वेज अच्छी होनी चाहिए जब आप दूसरों से बातें करें तब आपकी आवाज सॉफ्ट होनी चाहिए इस तरीके से बोले कि सामने वाले को यह ना लगे कि आप बहुत ज्यादा तेज बोल रहे हो या बहुत धीरे बोल रहे हैं

आपके बोलने का तरीका एकदम सही होना चाहिए  ना ही ज्यादा तेज और ना ही ज्यादा धीरे 

बात करते टाइम हमेशा सोच समझकर बोले और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे सामने वाले को आपकी बातों का बुरा ना लगे और बात करते टाइम आपका सारा ध्यान सामने वाले की बातें पर होना चाहिए ऐसा ना हो की आपका ध्यान इधर-उधर हो और सामने वाला आपसे बात करें 

कोशिश करें सामने वाले से बात करते टाइम आपका सारा ध्यान सिर्फ उसकी तरफ होना चाहिए क्योंकि अगर आपका ध्यान सामने वाले की बातों में नहीं होगा तो सामने वाले को भी आपकी बातों में कोई इंटरेस्ट नहीं होगा

साथ ही इस चीज का भी ध्यान रखें जब आप बात करें तो सबसे पहले सामने वाले इंसान को अच्छे से सुने उसकी बातों को समझे उसकी बातों का मतलब समझे ,पर ध्यान रहे सामने वाले की बातों पर आप की पकड़ जल्दी होनी चाहिए उसके बाद सोच समझकर बोले 

7. अपने लुक्स का खास ख्याल रखें

पर्सनैलिटी के लिए आपका रंग रूप मैटर नहीं करता है अगर आपका रंग ज्यादा डार्क है तो इस बात से आपकी पर्सनैलिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, पर इस बात से पड़ता है कि आप अपने शरीर का किस तरह से ध्यान रखते हैं

Personality Development Tips in Hindi

इसलिए अपने लुक्स का अच्छे से ध्यान रखें जैसे कि जब आप कहीं बाहर जाए तो अपने चेहरे को अच्छे से साफ रखें इसके लिए आप अच्छी सी क्रीम भी यूज कर सकते हैं  या आप हल्का सा मेकअप यूज़ कर सकते हैं पर ध्यान रहे मेकअप सोबर होना चाहिए

जब  चेहरे पर बहुत सारे दाग धब्बे होते हैं या फोड़े फुंसी होते हैं तो उस वक्त उस चीज से पर्सनैलिटी जरूर खराब होती है इसलिए आप अच्छी सी क्रीम यूज़ करें ताकि आपका चेहरा साफ दिखे और साथ ही अपने बालों को भी हमेशा साफ-सुथरा रखें

इसके लिए हफ्ते में  दो से तीन बार बाल जरूर धोएं ताकि बालों में किसी तरह की गंदगी जमा ना हो पाए क्योंकि जब   बाल गंदे होते हैं तो उस वक्त बालों में डैंड्रफ जमा हो जाता है जो दिखने में बहुत ही भद्दा लगता है इससे पर्सनैलिटी पर बहुत असर पड़ता है

इसके अलावा आपके नाखून हमेशा साफ होने चाहिए इसके लिए आप टाइम टू टाइम नाखूनों की सफाई करते रहे ताकि नाखूनों में गंदगी जमा ना हो या आप नाखूनों को छोटा रख सकते हैं क्योंकि  गंदे नाखूनों से भी  पर्सनालिटी खराब होती है

8. अपनी सोच को स्वतंत्र रखिए

अच्छी पर्सनालिटी के लिए जरूरी है कि आपकी सोच आपके विचार खुले होने चाहिए अक्सर लोग अपने लिए फैसला लेते वक्त बहुत ज्यादा सोच विचार करते हैं, सोच विचार करना  अच्छा होता है पर उस वक्त यह सोचना सही नहीं होता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे इस तरह से आप अपना फैसला दूसरे लोगों पर छोड़ देते हैं

लोगों के डर से लिए गए फैसले अक्सर भविष्य में आपके लिए गलत साबित होते हैं और उस वक्त समय तेजी से निकल चुका होता है इसीलिए लोगों की सोच की परवाह किए बिना अपने लिए खुले विचार से फैसले लेना चाहिए

इस तरह से आप भविष्य में अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं पर अगर आप अपनी सोच को लोगों की सोच के साथ तुलना करेंगे तो आप भविष्य में कभी भी कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए जरूरी है अपने विचारों को खुला रखना अपनी सोच को खुला रखना और अपने फैसले पर अपनी राय लेना

इसे भी पढ़ें – Ladki Ko Kya Acha Lagta Hai I लड़कियों को सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता हैं
इसे भी पढ़ें – Ladkiyan Kaise Ishare Karti Hai I लड़की लड़के को कैसे इशारे करती है

9. नए लोगों से मिलनसार बने

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पर्सनैलिटी में डिवेलप हो तो उसके लिए नए लोगों से जरूर मिलिए और उनसे मिलनसार बनिए अगर आपकी लाइफ सिर्फ कुछ लोगों के बीच में ही हैं तो आप उससे बाहर निकलिए

क्योंकि नए लोगों से मिलना उनसे बातचीत करना उनके एक्सपीरियंस को सुनना समझना इससे आपको आपकी लाइफ को एक नया एक्सपीरियंस मिलता है जिससे आप दूसरों की लाइफ के बारे में जानेंगे कि उन्होंने कितनी बार हर का सामना किया और अपनी लाइफ में किस तरह से सक्सेस हासिल की

इसलिए लोगों से मिलना, बातचीत करना अपने एक्सपीरियंस को शेयर करना दूसरों के एक्सपीरियंस को सुनना एक अच्छी पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यह सब बहुत जरूरी है और कहीं ना कहीं दूसरों के एक्सपीरियंस से दूसरों की सक्सेस और हार से आपकी पर्सनालिटी पर बहुत फर्क पड़ता है 

क्योंकि दूसरों के एक्सपीरियंस से और उनकी हार के बाद मिलने वाली सफलता से कहीं ना कहीं आप मोटिवेट होते हैं और अपने लक्ष्य के और करीब आ जाते हैं इसलिए लोगों के साथ मिलनसार होना आपके लिए आपकी पर्सनालिटी या व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है 

10. अपने में परिस्थिति के अनुसार बदलाव करें

इस बात का हमेशा ध्यान रखें की आपकी पर्सनालिटी हर जगह एक जैसी नहीं हो सकती है आपको समय और माहौल के हिसाब से अपनी पर्सनालिटी में बदलाव करते रहना चाहिए |

क्यों की अगर आप हर जगह एक ही पर्सनालिटी में रहोगे तो लोगों आप आपका नेगेटिव इम्प्रेशन पड़ेगा | इसलिए परिस्थिति के हिसाब से पर्सनालिटी को बदलें

Example

जैसे की ऑफिस जाते समय अपनी पर्सनालिटी को Corporate Personality में रखकर ऑफिस जाएंगें लेकिन अगर आप किसी शादी या पार्टी में जाते हैं तो लोगो पर आपका अच्छा इम्प्रेशन नहीं पड़ेगा

ठीक इसी तरह से आपको अपनी पर्सनालिटी को चेंज करते रहें इससे लोगों पर आपका अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा

11. दिखावा करने से बचें

आपने एक बात  नोटिस जरूर करी होगी कि जिन लोगों की पर्सनैलिटी बहुत ही अच्छी होती है वह लोग कभी दिखावा नहीं करते वह जैसे होते हैं वैसे ही दूसरों के सामने पेश आते हैं और बहुत ही रियल रहते हैं

इसलिए उनकी पर्सनैलिटी अच्छी होती है तो अब आप भी यही चाहते हो कि आपकी पर्सनैलिटी डवलप हो लोगों  के सामने आपकी अच्छी इमेज बने तो उसके लिए यह जरूरी है कि आप जब भी किसी से बात करते हो

तो उस इंसान की नजरों में अच्छा बनने के चक्कर में कभी भी झूठ का सहारा ना लें और ना कभी भी उस इंसान  के सामने दिखावा करें अगर आप ऐसा करोगे तो आपके लिए किसी अच्छी पर्सनैलिटी डवलप  करना बहुत ही आसान हो जाएगा

और ऐसा करके दूसरों के दिलों में राज भी करने लगोगे क्योंकि जो लोग दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें लोग हमेशा से पसंद करते हैं 

अंतिम शब्द

इस लेख को पड़ने के बाद आपको पता चल गया हो की अपनी पर्सनालिटी को डेवलप कैसे करें ( Apni Personality Ko Develop Kaise Kare ) और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तरीके ( Personality Development Ke Tarike ) क्या होते हैं | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment